
अररिया 08 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज के कटहरा स्थित सुलोचना देवी डॉ डीएल दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बच्चियों ने शुक्रवार को पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन का पर्व मनाते हुए पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।पेड़ पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर छात्राओं ने पेड़ पौधों के रक्षा का संकल्प लिया।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने कहा कि कोविड 19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पेड़ को लगाने और पेड़ की रक्षा का शपथ लिया गया था। जिसको लेकर आज भी विद्या भारती के आचार्यगण और भैया बहन संकल्पित हैं।
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ भाई बहन की रक्षा और उनके अटूट संबंध का नहीं होता, बल्कि इस दिन पूरी पृथ्वी पर हमारे और आपकी जिंदगी को जीवन देने वाले जितने भी तत्व हैं,उन सभी की सुरक्षा का संकल्प हम सबको लेना चाहिए। इसी को चरितार्थ करते हुए गुरुकुल के विद्यार्थियों ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पेड़ों को राखी बांधी और उनके संरक्षण की शपथ ली।
मौके पर मीडिया प्रभारी आचार्य अजय कुमार राय, कार्यालय प्रमुख आचार्य विनोद कुमार राय, रिया कुमारी, शबनम देवी, सुषमा कुमारी, बहन मोली, सृष्टि, आरुषि, आयुषी, प्रियांशी, रागिनी, रोशनी के साथ – साथ अन्य बहनें अन्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
