HimachalPradesh

स्कूली छात्राओं ने सीखे कानूनी गुर, धर्मशाला पुलिस थाना का किया दौरा

धर्मशाला, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय धर्मशाला के सदर पुलिस थाना में गर्ल्स स्कूल की छात्राओं के लिए कानूनी पढ़ाई की पाठशाला आयोजित की गई। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्रा पाठशाला धर्मशाला की छात्राओं ने पुलिस वेलफेयर वीक के तहत अपने शिक्षकों के साथ पुलिस थाना धर्मशाला का दौरा किया। छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली, साईबर अपराध, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, यातायात नियमों, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, साइबर सुरक्षा, छेड़छाड़ और सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

इस मौके पर एसएचओ धर्मशाला की ओर से छात्राओं को विभिन्न विषय के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इस भ्रमण से छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली को समझने और बेहतर समन्वय बनाने में मदद मिली।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top