Chhattisgarh

जिले के स्कूलों में उत्साह के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

शाला प्रवेश उत्सव में मिठाई बांटते विधायक पुरंदर मिश्र
शाला प्रवेश उत्सव में तिलक लगाकर बच्चाें का स्वागत करते पूर्व सांसद साेनी

रायपुर, 16 जून (Udaipur Kiran) । जिले के सभी स्कूलों में साेमवार काे शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया, जिसमें सुबह बच्चों का स्कूल में तिलक लगाकर स्वागत किया गया और मिठाई खिलाई गई। उन्हें जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नए गणवेश दिए गए और पुस्तकों का भी वितरण किया गया।

बच्चों में उमंग था और चेहरें में मुस्कुराहट थी। जहां जनप्रतिनिधियों-शिक्षकों ने लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया। वहीं विद्यार्थियों ने अच्छा परिणाम लाने और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने का संकल्प लिया। राजधानी के आत्मानंद शासकीय शहीद स्मारक उत्कृष्ट विद्यालय में विधायक पुरंदर मिश्रा और शासकीय दानी स्कूल में विधायक सुनील सोनी ने विद्यार्थियों का स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top