HimachalPradesh

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एसओएस का वार्षिक कैलेंडर किया जारी

बोर्ड मुख्यालय।

धर्मशाला, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने राज्य मुक्त विद्यालय का वार्षिक कैलेंडर 2026 जारी कर दिया है। यह कैलेंडर कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा सत्र, आवेदन तिथियों और प्रवेश प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराता है। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि मार्च 2026 परीक्षा सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से 10 नवंबर 2025 तक बिना विलंब शुल्क चलेगी। इसके बाद विद्यार्थी 11 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। इसी तरह, पीसीपी (पर्सनल कॉन्टेक्ट प्रोग्राम) कक्षाएं जनवरी से फरवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय पर सभी दस्तावेज़ और शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा अन्यथा संबंधित अध्ययन केंद्रों का पीसीपी भुगतान रोक दिया जाएगा। इसी क्रम में सितंबर 2026 परीक्षा सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया अप्रैल से जुलाई 2026 तक चलेगी। बिना विलंब शुल्क आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2026 रखी गई है, जबकि 12 मई से 30 जून 2026 तक विलंब शुल्क के साथ फार्म भरे जा सकेंगे।

बोर्ड सचिव ने यह भी जानकारी दी कि सभी अध्ययन केंद्रों को हर वर्ष 31 मार्च तक नवीनीकरण शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। समय पर शुल्क जमा न करने पर उनकी ऑनलाइन सेवाएं निलंबित कर दी जाएंगी। इसके साथ ही नए अध्ययन केंद्र खोलने और पुराने केंद्रों के नवीनीकरण की समयसीमा व शुल्क संबंधी विवरण भी कैलेंडर में स्पष्ट कर दिए गए हैं।

डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि अलग से कोई अधिसूचना जारी नहीं की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top