HimachalPradesh

स्कूल शिक्षा बोर्ड पेंशनर्स ने बोर्ड प्रबंधन को चेताया

धर्मशाला, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पेंशनर कल्याण संघ की मंगलवार को हुई आपात बैठक में बोर्ड प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया गया। संघ ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने सरकार द्वारा आदेशित 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते का एरियर दिवाली से पहले पेंशनरों को नहीं दिया, जबकि कार्यरत कर्मचारियों को यह लाभ दे दिया गया।

बैठक में यह भी कहा गया कि सरकार के 19 जून 2025 के आदेशानुसार 70 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों को संशोधित वेतनमान का भुगतान भी शिक्षा बोर्ड ने अब तक नहीं किया, जबकि अन्य विभागों में यह लागू हो चुका है। संघ ने प्रश्न उठाया कि यदि बोर्ड की वित्तीय स्थिति दयनीय है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा बोर्ड प्रशासन या सरकार। साथ ही सरकार से बोर्ड के पास लंबित 87.5 करोड़ रुपये की अदायगी शीघ्र करने की मांग की गई।

संघ ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो पेंशनर समुदाय को रोष प्रस्ताव पारित कर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top