
धर्मशाला, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10 विषयों की टैट परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। घोषित परिणाम में टीजीटी आर्ट्स विषय का परीक्षा परिणाम 46.19 प्रतिशत रहा है। इसी तरह टीजीटी मेडिकल का 17 प्रतिशत, नॉन मेडिकल विषय का 30.20 प्रतिशत, टीजीटी हिंदी का 29.42 प्रतिशत, स्पेशल एजुकेटर (प्री प्राइमरी से 5वी) का 43.75 प्रतिशत, स्पेशल एजुकेटर (छठी से 12वीं) का 64.56 प्रतिशत, पंजाबी टैट 15.38 प्रतिशत, उर्दू टैट का 40 प्रतिशत, जेबीटी टैट 30.17 प्रतिशत तथा संस्कृत टैट परीक्षा परिणाम का 17.69 प्रतिशत रहा। इन परीक्षाओं का आयोजन 1 जून से लेकर 12 जुलाई तक किया गया था।
बोर्ड का सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रमाणपत्र बोर्ड के डिजिलॉकर में भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
