जम्मू, 19 अगस्त हि.स.। खराब मौसम के कारण मंगलवार को जम्मू में लगातार दूसरे दिन भी स्कूल बंद रहे। क्षेत्र में कई जगहों पर बारिश के कारण नदियों में अचानक बाढ़ आ गई और भूस्खलन हुआ जिससे कई सड़कें बाधित हुईं।
पिछले हफ़्ते से किश्तवाड़ ज़िले के चिसोती गाँव और कठुआ ज़िले के जोध घाटी और जंगलोट इलाकों में बादल फटने की तीन अलग-अलग घटनाओं में 71 लोगों की मौत हो गई और 122 घायल हो गए।
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज भी बंद रहे।
क्षेत्र के दस ज़िलों में भारी बारिश का अनुमान है और कुछ संवेदनशील इलाकों में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की संभावना है।
जम्मू, रियासी, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर के कुछ हिस्सों को अलर्ट पर रखा गया है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
