
अररिया, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में बुधवार को दिवस ज्ञान को लेकर विद्यालय प्रधान मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दिवस ज्ञान के तहत स्कूली बच्चों को अक्षय ऊर्जा दिवस,पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने के साथ विश्व मच्छर दिवस के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई।
अक्षय ऊर्जा दिवस पर संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधान ने बताया कि अक्षय ऊर्जा दिवस को भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस भी कहा जाता है। हर साल 20 अगस्त को यह मनाया जाता है। यह दिन हमलोगों को नवीकरणीय ऊर्जा जैसे सौर, पवन, जलविद्युत और बायोमास, जीवाश्म आदि जैसे ऊर्जा को उपयोग करने के लिए बढ़वा देता है।।
उपस्थित पूर्व प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मनाए जा रहे सद्भावना दिवस पर विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की और शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए काम किया।यह दिन भारत में राष्ट्रीय एकता, शांति, सहानुभूति और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करती है।
फोकल शिक्षक संजीत कुमार निगम ने भी विश्व मच्छर दिवस पर बताया कि यह वह दिन है जब 1987 में अंग्रेज वैज्ञानिक ने मादा एनाफिलीज मच्छर से होने वाली खतरनाक लाइलाज बीमारी मलेरिया का खोज करके उपचार बताया। उन्होंने कहा कि मादा एनाफिलीज मच्छर अक्सर गंदे जगह जैसे गंदा नाला, जहां पानी जमा हो कचरा रखा हो आदि जगह पनपते हैं।इसलिए ये प्रण ले कि अपने घर के आस पास गंदा पानी और कचरा जमा नहीं होने देंगे।
उपस्थित विद्यालय शिक्षक मिथलेश कुमार सिंह , कुमार राजीव रंजन ,संजीत कुमार निगम , बीएलओ अमित कुमार विश्वास,ललिता देवी, आरती देवी, पूर्व मुखिया सह वर्तमान पंचायत समिति उपेंद्र सोरेन, पंचायत पीआरएस सतीश कुमार , विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्षा ममता देवी, सचिव सुशीला देवी,मंगल मरांडी, सैला सोरेन आदि ने मिलकर राजीव गांधी के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किए ।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
