
पूर्वी चंपारण,12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला में पीपराकोठी अंचल क्षेत्र के हरपुर स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में शनिवार को बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा लगाया तथा उसके संरक्षण का संकल्प लिया।।इस सम्बंध में विद्यालय के निदेशक शंभुशरण प्रसाद ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है, तथा पर्यावरण को हरा-भरा बनाना और माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।
अभियान के तहत, छात्रों को न केवल पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें पेड़ बनने तक देखभाल की जिम्मेदारी दी जायेगी। मौके पर संयुक्त निदेशक अशोक, शिक्षक तपस्या सिंह, मदन सिंह, रमेश पांडेय, दामोदर सिंह, संजीत दास, शत्रुधन गिरी, रंजन सिंह, राम प्रकाश शर्मा, रौशन राज सिंह, मंजर एकबाल, मनीषा पाठक, बब्लू कुमार, अंकित कुमार, निकेश कुमार, नितेश कुमार, संगीता कुमारी, रीतु कुमारी, रूबी कुमारी, प्रियंका कुमारी, निहारिका कुमारी, पूजा कुमारी व रीचा कुमारी व स्कूल के छात्र व छात्राएं मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
