
झज्जर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विशाल के निर्देश पर गुरूवार को झज्जर में यातायात पुलिस, शहर पुलिस और सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर रोड रूल्स लाइफ टूल्स अभियान चलाया। इस दौरान हरियाणा राज्य परिवहन की बसों को चेक किया गया और बच्चों को स्कूल लेकर जाने वाले वाहनों की भी जांच की गई।
इस दौरान स्कूल वैन में काफी खामियां मिली और सरकारी बस भी नियमों को तोड़ते हुए नजर आई। सरकारी बस का चालान करने के साथ-साथ झज्जर के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को लेकर जाने वाली 10 से ज्यादा स्कूल वैन के भी चालान काटे गए। स्पष्ट चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोबारा पाई जाती है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सीजेएम विशाल ने बताया कि स्कूल बसों को जांचा गया है। जिनमें खामियां पाई गई उनके चालान किए गए हैं। अभियान के दौरान 30 गति में हाथी नजर एक रोडवेज बस को रुकवाकर चेक किया गया तो रोडवेज बस ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी जिसके चलते उसका एक हजार रुपये का चालान किया गया है।
डालसा पैरालीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर ने बताया कि सीजेएम विशाल के निर्देश पर शहर में आसपास के स्कूलों की बस, वैन को चेक किया गया है। जिनमें अभियान के दौरान ड्राइवर कंडक्टर की ड्रेस, वैन और बसों में बच्चों की संख्या, फर्स्ट ऐड किट, फायर सेफ्टी और सभी जरूरी कागजात को जांचा गया। अभियान के दौरान स्कूल की एक दर्जन बसों का चालान काटा गया है जिनमें वैन भी शामिल रही हैं।
ऐसी वन के भी चालान किए गए हैं दिन में क्षमता से अधिक बच्चे बैठ गए थे। सीजेएम विशाल ने स्कूल मालिकों को चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर स्कूल वैन या बस में खामियां पाई जाती हैं तो स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि आज के अभियान के दौरान देखा गया कि स्कूल की ओर से पैसे बचाने के चक्कर में वैन में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाए गए हैं। वैन की क्षमता सात बच्चों की थी, लेकिन कई वैन में 20 बच्चे भी बैठे मिले हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
