CRIME

स्कूल बस ड्राइवर ने बच्चों से लगवाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, डूंगरपुर में आक्रोश

उपखण्ड अधिकारी से चर्चा करते हुए
पुलिस को ज्ञापन सौपते हुए स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावक

डूंगरपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के चितरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब एक निजी स्कूल बस ड्राइवर पर बच्चों से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाने का गंभीर आरोप लगा। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया और अभिभावकों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

गड़ा जसराजपुर स्थित निजी शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य दीपक पंड्या ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि स्कूल बस ड्राइवर शाहरुख खान, निवासी जूईतलाई, बच्चों को देशविरोधी नारे लगाने के लिए उकसा रहा था। इस घटना की पुष्टि बच्चों के संरक्षकों ने भी की और तुरंत इसकी सूचना विद्यालय प्रबंधन व पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आरोपी को पकड़ लिया गया।

प्रधानाचार्य पंड्या ने कहा कि यह कृत्य बच्चों के भविष्य और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने इसे देशद्रोही मानसिकता का प्रतीक बताते हुए आरोपी व उसके सहयोगियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले की जांच की जाएगी। अगर किसी संगठनों से संलिप्तता पाई जाती है तो उनको भी जांच के दायरे में लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top