नैनीताल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन ने बुधवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के अलग-अलग स्थानों पर निर्माणाधीन विद्यालय एवं एक होटल-रेस्टोरेंट को सील कर दिया है। आरोप है कि यह दोनों सरकारी भूमि पर बनाये गये थे। उल्लेखनीय है कि लाखन सिंह नेगी की पत्नी पुष्पा नेगी कांग्रेस पार्टी के समर्थन के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हैं।
उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक ने पूछे जाने पर बताया कि सिमायल रैक्वाल गांव में जांच में निर्माणाधीन विद्यालय परिसर की एक नाली भूमि राज्य सरकार की पाई गई, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए विद्यालय भवन को और भुजियाघाट में मोरा दोगड़ा गांव में स्थित होटल-रेस्टोरेंट को भी सील किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माणकर्ता को 15 दिन के भीतर सभी आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी प्रशासन सिमायल गांव स्थित विद्यालय में कार्रवाई के लिये पहुंचा था, किंतु लाखन नेगी की उपस्थिति में हुए विरोध के कारण टीम को तब लौटना पड़ा था। नेगी के समर्थकों ने इस कदम को चुनावी रंजिश और सत्ता के दबाव में लिया गया निर्णय बताया है। इन आरोपों को खारिज करते हुए एसडीएम नवाजिश खलीक ने बताया कि यह कार्रवाई जिला पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही शुरू हो गयी थी, इसलिये इसका कोई राजनीतिक संबंध नहीं है।
उन्होंने कहा कि 4 अगस्त को प्रशासन को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत मिली थी। इस पर प्रशासन की टीम 6 अगस्त को टीम मौके पर पहुंची लेकिन टीम को कार्रवाई से रोका गया। ऐसे में 11 अगस्त को टीम पुनः मौके पर जांच के लिये पहुंची। जिसकी रिपोर्ट में पाया गया कि सिमायल रैक्वाल में एक नाली सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर यहा विद्यालय का निर्माण किया गया था। जबकि मोरा दोगड़ा में रास्ते के नाम पर दर्ज 120 वर्ग मीटर यानी 0.119 हैक्टेयर सरकारी भूमि पर होटल-रेस्टोरेंट का निर्माण किया गया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
