
जबलपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले स्थित पीएमश्री शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालीवाड़ा (गौर) के कुछ छात्र पिछले समय से गलत गतिविधियों में लिप्त थे। जिनको पूर्व में कई बार हिदायत दी गई परंतु जब भी नहीं माने तो प्रबंधन एवं विकास समिति ने बड़ी सख्त कार्यवाही करते हुए 20 से ज्यादा बच्चों को स्कूल से एक माह के लिए निलंबित कर दिया। बच्चों के इस निलंबन से उनके अभिभावक आक्रोशित हो गए उन्होंने हंगामा इस बात को लेकर हंगामा मचा दिया। अभिभावकों का आरोप है कि बिना उन्हें किसी भी प्रकार से सूचित किए स्कूल प्रबंधन बच्चों पर इतनी बड़ी कार्रवाई कैसे कर सकता है। वहीं स्कूल प्रबंधन अपनी कार्रवाई को नियमानुसार बता रहा है।
स्कूल प्राचार्य कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार ऐसे विद्यार्थी जो कि शाला में अनुशासनहीनता कर रहे हैं, कक्षाओं में न बैठकर परिसर में छुपकर यहां वहां घूमते रहते हैं। तंबाकू गुटके आदि का परिसर में सेवन करके परिसर को गंदा कर रहे हैं, अनियमित उपस्थित है। इन विद्यार्थियों के शाला में रहने से शाला की छवि खराब हो रही है। साथ ही अन्य अध्यनरत विद्यार्थियों पर भी इनका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। शाला में इन बच्चों के पास से तंबाकू गुटका आदि शिक्षकों द्वारा बरामद किया गया है। इन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की शाला शैक्षिक समिति द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय पारित किया गया है कि ऐसे उदंड बच्चों को शाला में नियमित नहीं रखा जा सकता है। निर्णय तो यह लिया गया है कि इन समस्त बच्चों को टीसी प्रदान कर दी जाए। परंतु बच्चों के भविष्य को देखते हुए पुन:अंतिम निर्णय यह लिया जा रहा है कि बच्चों को तिमाही की परीक्षा से वंचित करते हुए तथा शाला परिसर को गंदा करने के लिए 500 रूपए की पेनल्टी अभिभावक जमा करेंगे एवं बच्चों को एक माह के लिए 14 अगस्त से 14 सितंबर 2025 तक के लिए शाला से निलंबित किया जाता है।
वही इस बाबत जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी का कहना है कि बच्चों को अनुशासित करने के लिए सख्ती भी आवश्यक हो जाती है, अभिभावको चाहिए कि वे भी सहयोग करें, हालांकि बच्चों का शैक्षणिक नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
