Uttar Pradesh

प्रतापगढ़ के 28,289 छात्र-छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति की गयी स्थानान्तरित

Pratapgarh

प्रतापगढ़, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं से कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं काे शुक्रवार को छात्रवृत्ति वितरित की गयी है।

कक्षा -9, 10 में अनुसूचित जाति के 5233 छात्र-छात्राओं को 73.26 लाख, सामान्य वर्ग के 2769 छात्र-छात्राओं को 83.07 लाख, पिछड़ा वर्ग के 10153 छात्र-छात्राओं को 215.03 लाख एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 1060 छा़त्र-छात्राओं को 30.96 लाख। इस प्रकार कुल 19215 छात्र-छात्राओं को 400.23 लाख की धनराशि वितरित की गई है। दशमोत्तर कक्षा -11, 12 में अनुसूचित जाति के 4316 छात्र-छात्राओं को 51.88 लाख, सामान्य वर्ग के 2955 छात्र-छात्राओं को 89.25 लाख, पिछड़ा वर्ग के 1012 छात्र-छात्राओं को 31.16 लाख एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 791 छात्र-छात्राओं को 23.63 लाख, इस प्रकार कुल 9074 छात्र-छात्राओं को 195.94 लाख की धनराशि वितरित की गई है।

पीएम श्री राजकीय बालिका इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं व अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशीष दूबे द्वारा छात्राओं को छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता यादव, उप प्रधानाचार्य डा0 मो0 अनीस सहित समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्रगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top