
जम्मू, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू विश्वविद्यालय के विद्वानों की एक टीम ने आज प्रो. जीवन ज्योति और प्रो. तरसेम लाल के मार्गदर्शन में अंबफल्ला स्थित होम फॉर द एज्ड एंड इन्फर्म (वृद्ध आश्रम) का दौरा किया। इस अवसर पर टीम ने आश्रम के बुज़ुर्ग निवासियों के उपयोग हेतु थर्मल वॉर्मर्स, मोज़े और आवश्यक किराना सामग्री वितरित की। इस संवेदनशील पहल ने आश्रम के निवासियों के चेहरों पर मुस्कान और उनके दिलों में अपनत्व की गर्मजोशी भर दी।
आश्रम की प्रबंध समिति के सदस्य आर.सी. वैद ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए उनकी करुणा और सेवा भावना की सराहना की। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे समय-समय पर ऐसे दौरे करते रहें जिससे समाज में बुज़ुर्गों के प्रति प्रेम और सम्मान का संदेश फैले। आश्रम के सचिव डॉ. दिनेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को संस्थान द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने आग्रह किया कि छात्र “होम के एम्बेसडर” बनकर ऐसे वरिष्ठ नागरिकों की पहचान में सहयोग दें जो पारिवारिक सहयोग के बिना एकाकी जीवन व्यतीत कर रहे हैं, ताकि उन्हें इस आश्रम में सुरक्षित और स्नेहपूर्ण वातावरण प्रदान किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान अन्य गणमान्य सदस्य विजय गुप्ता (संयुक्त सचिव), सतपाल शर्मा (प्रबंध समिति सदस्य) और राजिंदर सिंह (आजीवन सदस्य) भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन एक संवादात्मक सत्र के साथ हुआ, जिसने छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व और बुज़ुर्गों के प्रति संवेदनशीलता की भावना को और प्रबल किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
