नाहन, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने सिरमौर में नवम्बर 2025 में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट का कार्यक्रम जारी कर किया है। जानकारी के अनुसार नाहन में वाहनों की पासिंग 6 और 19 नवम्बर को निर्धारित की गई हैं, जबकि ड्राइविंग टेस्ट 7 और 20 नवम्बर को होंगे। वहीं, पांवटा साहिब में पासिंग की तारीखें 11 और 26 नवम्बर रखी गई है, जबकि ड्राइविंग टेस्ट 12 और 27 नवम्बर को होंगे।
राजगढ़ में पासिंग की तिथि 4 नवम्बर को रखी गई है, और इसी दिन ड्राइविंग टेस्ट भी होंगे। शिलाई में पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट 17 नवम्बर को होंगे वहीं कफोटा में 18 नवम्बर को पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट आयोजित होंगे। संगड़ाह में पासिंग और ड्राइविंग का आयोजन 14 नवम्बर को होगा।इसके अलावा सराहां में 21 नवम्बर को पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।
यह जानकारी आरटीओ सोना चंदेल द्वारा दी गई है। उन्होंने वाहन चालकों से निर्धारित तिथियों पर अपने वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए उपस्थित होने आग्रह किया है
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर