CRIME

शाहजहांपुर : राजकीय मेडिकल कॉलेज में महिला से दुष्कर्म, पुलिस की हिरासत में आरोपित सफाईकर्मी

राजकीय मेडिकल कॉलेज

शाहजहांपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में सोमवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात एक सफाई कर्मी पर महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर चौक कोतवाली पुलिस ने प्राथिमिकी दर्ज कर आरोपित सफाईकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर)देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कांट थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब तीन दिन पहले उसके पति ने बीमारी के चलते अपने बड़े भाई को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। रविवार शाम को पति घर चले गए और वाे देखभाल के लिए जेठ के पास रुक गई। सोमवार सुबह राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात कांट क्षेत्र निवासी सफाईकर्मी जय शंकर उसे मिला जिससे वो पहले से जानती थी। उसने जेठ काे किसी अच्छे डॉक्टर से बेहतर इलाज कराने की बात कही। आरोप है कि जयशंकर उसे डॉक्टर से मिलवाने के बहाने से मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर ले गया। यहां मौका पाकर वो उसे जबरदस्ती शौचालय में ले जाकर दुष्कर्म किया। किसी तरह वो आरोपित के चंगुल से छूट कर पुलिस चौकी पहुंची और पुलिस को पूरी बात बताई।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला को प्राथमिकी उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। उसकी तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top