Bihar

एमजीसीयू के भूमि अधिग्रहण में करोड़ो का घोटाला,तीन गिरफ्तार

भूमि अधिग्रहण में घोटाला करने तीनो आरोपी पुलिस गिरफ्त मेंं

पूर्वी चंपारण,08 अगस्त (Udaipur Kiran) । महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूमि अधिग्रहण में 3 करोड़ 70 लाख चालीस हजार आठ सौ रुपए के गबन मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में तत्कालीन अमीन हरसिद्धि थाना क्षेत्र घीवाढार निवासी जटाशंकर सिंह,गोविंदापुर निवासी दिनेश प्रसाद और चढरहिया निवासी ललन तिवारी शामिल हैं। उल्लेखनीय है,कि इन सभी के खिलाफ नगर थाना में 14 दिसबंर 2018 में कांड संख्या-875/18 भष्ट्राचार निवारण अधिनियम 1988 और आईटी एक्ट की धारा 66(C)/66 (D) के अंतर्गत दर्ज किया गया था। विशेष न्यायाधीश (निगरानी), उत्तर बिहार, मुजफ्फरपुर के न्यायालय से इन आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे।

पुलिस ने तीनो आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक भेज रही है।मिली जानकारी के अनुसार इस घोटाले में करोड़ों रुपए की सरकारी राशि का हेराफेरी कर गबन किया गया है।जिसको लेकर निगरानी और पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी है। जांच के दौरान कई सरकारी अधिकारियों की भी संलिप्तता सामने आई है,जिसको लेकर साक्ष्य जुटाए जा रहे है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top