Bihar

फारबिसगंज के खैरखा में एसबीआई का वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर आयोजित

अररिया फोटो:एसबीआई के शिविर में अधिकारी

अररिया 12 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।

फारबिसगंज के खैरखा मधुबनी मिडल स्कूल परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की एएमवाई शाखा की ओर से शुक्रवार को वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया।

मौके पर पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबन्धक मधेपुरा कुंदन प्रकाश,एलडीएम इंदु शेखर,आरबीआई के प्रतिनिधि मुकुल मीणा एवं गौरव सिंह,डीडीएम नाबार्ड के मयंक माणिक्य, प्रबंधक एफआई विजय कुमार,उपप्रबंधक बी डी गुप्ता, शाखा प्रबंधक राहुल कुमार, एफएलसी विवेकानंद चौधरी, सीएफएल अजित कुमार के साथ सीएसपी संचालक चंद्रशेखर झा, विजय एवं ऋषभ कुमार मौजूद थे।

शिविर में स्टेट बैंक फारबिसगंज, अररिया के सभी शाखाओं ने मिलकर 300 से अधिक खातों में री केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा किया। शिविर में करीबन 500 ग्राहकों ने उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबी, एपीवाई , सुकन्या समृद्धि योजना एवं विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और डिजिटल धोखाधड़ी के प्रति जागरूक रहने और स्वयं को सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी ग्रहण की।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top