Madhya Pradesh

दुर्घटना मृत्यु पर बीमा दावा अंतर्गत एसबीआई ने परिजनों को साैंपा 10 रुपए लाख का चेक

मृतक के परिवारवालों को मिली आर्थिक मदद

शिवपुरी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय स्टेट बैंक गुरुद्वारा चौक शाखा, शिवपुरी द्वारा एसबीआई जनरल इन्स्युरेंस कंपनी लिमिटेड के पर्सनल एक्सिडेंटल इंश्योरेंस के रुपये 500 मात्र के पालिसी धारक के पारिवार दुर्घटना मृत्यु पर बीमा दावा अंतर्गत ?10 लाख मात्र की राशि का चेक उनके परिवार को सौंपा गया। इस अवसर पर शाखा के मुख्य प्रबंधक अविनाश यादव, फील्ड अधिकारी हेमंत उपाध्याय, संजय वर्मा एवं शाखा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सामान्य ग्राहकों के लिए एसबीआई जनरल इन्स्युरेंस कंपनी लिमिटेड के माध्यम से पर्सनल एक्सिडेंटल इंश्योरेंस किया जाता हैं जिसमे मात्र दो हजार की प्रीमियम पर 40 लाख तथा मात्र एक हजार प्रीमियम की पर 20 लाख का तथा 500 रूपये की प्रीमियम पर 10 लाख मात्र का दुर्घटना बीमा कवरेज उपलब्ध कराती हैं।

भारतीय स्टेट बैंक की गुरुद्वारा चौक शाखा शिवपुरी इस तरह के क्लेम स्वीकृत कराने में अग्रणी रहा हैं तथा पूर्व में भी पुलिस सेलरी पैकेज के तहत आरक्षक के एक्सीडेंट के पश्चात उनके परिवार को एक करोड़ की राशि तथा ढ्ढञ्जक्चक्क के जवान की सामान्य मृत्यु के पश्चात परिवार को दस लाख की राशि प्रदाय की गई थी। कार्यक्रम में एसबीआई अधिकारियों ने दिवंगत ग्राहक सुश्री निर्भया (बदला हुआ नाम) को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता