Madhya Pradesh

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की छात्रा को एसबीआई ने दिया प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की छात्रा को एसबीआई ने दिया प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप

शिवपुरी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के कम आय वर्ग श्रेणी के अंतर्गत आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मंगलवार को प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप वितरित किए गए।

इस दौरान पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी शिवपुरी की कक्षा 11वीं की एक मेधावी छात्रा को भी भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों द्वारा लैपटॉप प्रदान किया गया। इससे विद्यालय के अन्य बच्चों को प्रेरित करने के लिए प्राचार्य श्रीमती पुनीता ज्योति द्वारा प्रार्थना सभा में इसकी जानकारी देकर छात्रा को बधाई दी गई तथा सभी विद्यार्थियों को और उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने हेतु प्रेरणा दी गई।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top