Chhattisgarh

रविवार को निकाली गई गांवों में सवनही, चार्तुमास प्रारंभ

शिवलिंग की पूजा करते हुए भक्त।

धमतरी, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । छह जुलाई रविवार को ग्रामीण अंचल के प्रत्येक गांव में अलसुबह सवनही निकालने की परंपरा निभाई गई। आज से ही प्रत्येक रविवार को अब इतवारी भी मनाया जाएगा। जिसमें खेती किसानी के कामकाज नहीं होंगे। रविवार से ही चार्तुमास प्रारंभ हो गया है। चार माह तक शुभ कार्य जैसे शादी, गृह प्रवेश आदि नहीं हो पाएंगे। भले ही सावन माह की शुरूआत 10 जुलाई से हो रही है लेकिन ग्रामीण अंचल में हर साल की तरह पहले रविवार को ही सावन माह के लिए निकाले जाने वाले सवनही कार्यक्रम संपन्न हुए। सुबह से बैगा सवनही लेकर गांव के सीमा पर जाते हैं और पूजा अर्चना कर देवी-देवताओं से मन्नत मागंते है कि सावन माह में किसी तरह के प्रेत बाधा और अनहोनी न हो। आज से ही प्रत्येक रविवार को खेती किसानी का कामकाज नहीं होगा।

चर्तुमास 119 दिनों तक रहेगा:

पं. राजकुमार तिवारी ने बताया कि इस वर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष देवशयनी एकादशी व्रत छह जुलाई को किया गया। देवशयनी एकादशी से चतुरमास प्रारंभ हो जाता है। देवशयनी को हरिशयनी एकादशी कहते हैं। चर्तुमास के दौरान चार माह में कोई भी मांगलिक कार्य जैसे गृहप्रवेश, विवाह एवं शुभ कार्य वर्जित है। चर्तुमास देवशयनी एकादशी छह जुलाई से प्रारंभ होकर एक नवंबर देवऊठनी एकादशी तक 119 दिनों का है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top