RAJASTHAN

जेकेके में सावन श्रृंगार कार्यक्रम 30 जुलाई से:गायन—वादन प्रस्तुतियों से होगा सावन का शृंगार

Six-day Nataraja festival in JKK from July 23

जयपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के सौंदर्य से सराबोर करने के लिए जवाहर कला केन्द्र की ओर से तीन दिवसीय संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। 30 जुलाई से 1 अगस्त तक ‘सावन शृंगार’ कार्यक्रम में गायन, वादन प्रस्तुतियों से प्रसिद्ध कलाकार सायं 6:30 बजे से रंगायन सभागार में स्वर लहरियों से सावन का श्रृंगार करेंगे। 30 जुलाई को सहाना बनर्जी सितार वादन करेंगी। 31 जुलाई को उस्ताद अमीन साबरी, तनवीर साबरी और साबरी ब्रदर्स कव्वाली की महफिल सजाएंगे। साबरी ब्रदर्स ने हीना, परदेस, सिर्फ तुम, उफ्फ ये मोहब्बत, ये दिल आशिकाना आदि फिल्मों की कव्वाली में अपनी आवाज दी है। 1 अगस्त को राजन सिंह ‘शिखर’ सितार वादन से समां बांधेंगे। वहीं दूसरी प्रस्तुति पं. मनभावन डांगी व समूह के सुर साधना बैंड की रहेगी। कला प्रेमी इस तीन दिवसीय महोत्सव में नि:शुल्क हिस्सा ले सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top