Jharkhand

अग्रवाल सभा महिला समिति का सावन महोत्सव संपन्न, उद्यमी महिलाएं सम्‍मानित

मेले के समापन पर मौजूद समिति के सदस्यगण

रांची, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । अग्रवाल सभा महिला समिति की ओर से महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित 26वां तीन दिवसीय सावन महोत्सव शुक्रवार को संपन्न हो गया।

मेले में रांची के साथ जयपुर, कोलकाता, बनारस, भागलपुर और पटना सहित कई शहरों से आई महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं स्टॉल लगाकर उत्पादों का प्रदर्शन किया।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शुभ्रा मजूमदार ने महिला समिति के कार्यों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि महिलाएं अब व्यवसाय के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही हैं। ऐसे आयोजन उन्हें आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का जरिया बनते हैं।

मौके पर मेजबान समिति की ओर से चार महिलाओं को सर्वश्रेष्ठ स्टॉल के लिए सम्मानित किया गया। बेस्ट हैंडीक्राफ्ट स्टॉल का पुरस्कार सारिका अग्रवाल को, बेस्ट एक्सक्लूसिव आइटम्स के लिए मीनल शारडा को, बेस्ट डिस्प्लेड स्टॉल का सम्मान रिंकी मोदी को और बेस्ट सेल्स विमेनशिप का खिताब प्राची ड्रोलिया को दिया गया। तीन दिनों तक चले इस मेले में 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। इसमें जयपुरी ज्वेलरी, कोलकाता की डिजाइनर साड़ियां, बच्चों के कपड़े, नेपाली कंबल, चादर सहित कई आकर्षक वस्तुएं उपलब्ध थीं।

मेले में खरीदारी के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंचीं और उत्साहपूर्वक भागीदारी की। स्टॉल लगाने वाली महिलाओं ने कहा कि सावन महोत्सव उन्हें सालभर इंतजार रहता है, क्योंकि यह मेला उनके लिए घर जैसा माहौल और व्यवसाय का एक मजबूत मंच उपलब्ध कराता है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि सिद्धार्थ मजूमदार सहित अग्रवाल सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी निर्मल बुधिया, प्रभाकर अग्रवाल मौजूद थे।

आयोजन को सफल बनाने में महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल, अलका सरावगी, रीना सुरेखा, अंशुसूया नेवटिया, गीता डालमिया, मंजू केडिया, मधु सर्राफ, सरिता अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों की भूमिका रही।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top