Madhya Pradesh

खरगोन के सावन धनगर को मिलेगा एनएसएस का राज्य स्तरीय सर्वोच्च पुरस्कार

सावन धनगर को मिलेगा एनएसएस का राज्य स्तरीय सर्वोच्च पुरस्कार

– सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए मध्य प्रदेश शासन करेगा सम्मानित

खरगोन, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, खरगोन के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सावन धनगर पुत्र चंपालाल धनगर को मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एनएसएस का राज्य स्तरीय सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. जीएस चौहान ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि सावन धनगर ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, बाल संरक्षण जैसे कई सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रूप से कार्य किया है। उनके प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सफल प्रयास हुआ है।

जिला संगठक अधिकारी डॉ. सुरेश अवासे ने बुधवार को बताया कि सावन धनगर महाविद्यालय के इतिहास में पहले स्वयंसेवक हैं जिन्हें यह सर्वोच्‍च राज्य पुरस्कार मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यह सम्मान न केवल सावन के लिए बल्कि पूरे खरगोन जिले, महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लिए गर्व का क्षण है। यह पुरस्कार उनकी लगातार सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता, समर्पण और सेवा भावना का प्रमाण है।

इस विशेष उपलब्धि पर पूर्व प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा, डॉ. शैल जोशी, डॉ. सुनैना चौहान, डॉ. वंदन बर्वे, डॉ. ललिता बर्गे, डॉ. सुभाषराम डावर, डॉ. राजेंद्र चौहान, डॉ. डीएस बामनिया डॉ. जेएल अकोले, प्रो. ललित भटनिया एवं महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सावित्री भगोरे एवं समस्त महाविद्यालय शिक्षकों ने सावन को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सावन धनगर ने इस सम्मान को प्राप्त करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे सामाजिक कार्यों को मान्यता देने के लिए मैं मध्यप्रदेश शासन का आभारी हूं। इस उपलब्धि का श्रेय मैं अपने मार्गदर्शक जिला संगठक अधिकारी डॉ. सुरेश अवासे, महाविद्यालय परिवार, मेरे एनएसएस के साथियों, शिक्षकों और माता-पिता को देता हूं। यह पुरस्कार मुझे आगे भी समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा देगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top