
नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संगठन सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.spniwcd.wcd.gov.in लॉन्च की। यह कदम प्रशिक्षण की डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया तथा शिक्षण सामग्रियों, वीडियो को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण है।
शुक्रवार को नई दिल्ली से इस वेबसाइट का औपचारिक शुभारंभ महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया। इस मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने इस अवसर पर कहा कि यह पोर्टल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि के अनुरूप है, जो डिजिटल इंडिया और विकसित भारत@2047 के निर्माण में डिजिटलाइजेशन को एक आधारस्तंभ मानते हैं। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल ज्ञान, शोध और संसाधनों के प्रसार का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा और नागरिक-केंद्रित सुशासन को और मज़बूत करेगा।
उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट की मुख्य आकर्षणों में ई-लर्निंग मॉड्यूल, ई-आर्काइव व डिजिटल लाइब्रेरी, रीयल-टाइम डैशबोर्ड शामिल है। इसके साथ इसके माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण व अपॉइंटमेंट, चाइल्ड गाइडेंस सेंटर, एडवांस्ड डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग, राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सौहार्द, इंटरैक्टिव फ़ीडबैक मैकेनिज़्म भी पुख्ता है।
उन्होंने कहा कि यह पहल सरकार की इस प्रतिबद्धता को दोहराती है कि महिला एवं बाल विकास से जुड़ी जानकारी और सेवाएँ सभी तक सुलभ हों, और एक समावेशी, सशक्त और डिजिटल रूप से सक्षम विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे।
——————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
