Uttar Pradesh

हाईवे पर चलती स्कॉर्पियो में लगी आग,कूदकर बचाई जान

हाईवे पर स्कॉर्पियो में लगी आग

रायबरेली,25जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शुक्रवार को हाईवे पर चलती स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते जलकर ख़ाक हो गई। हालांकि ग़नीमत रही कि हादसे के पहले चालक और वाहन मालिक गाड़ी से बाहर कूद गए और उनकी जन बच गई। पुलिस मामले की जांच की है।

उल्लेखनीय है कि मिर्जापुर निवासी राइस मिल संचालक केशवनाथ तिवारी शुक्रवार को चालक राजू के साथ स्कार्पियो से लखनऊ जा रहे थे। दोपहर में लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायबरेली के ऊंचाहार बाईपास के पास जमुनिहाहार गांव के समीप पुल पर स्कार्पियो में आग लग गई। इंजन से धुआं उठता देख चालक ने गाड़ी रोक दी। इसके बाद दोनों लोग नीचे उतर गए। देखते – देखते आग ने गाड़ी को अपने आगोश में ले लिया। सड़क पर देखते ही देखते स्कार्पियो जल गई। जानकारी पर आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन, आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि स्पार्किंग के चलते आग लगने की बात कही जा रही है। आग पर काबू पा लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top