
मंडी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । चौहारघाटी की राजकीय उच्च पाठशाला तरस्वान के नौवीं कक्षा के छात्र सौरभ ठाकुर ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सौरभ अब जवाहर नवोदय स्कूल पंडोह में पढ़ाई करेगा। पाठशाला के मुख्याध्यापक समीर ने बताया कि सौरभ पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्र में बहुत होनहार है और बिना किसी कोचिंग के परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सौरभ स्कूल का पहला छात्र है जिन्होंने जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है।
उधर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान व सौरभ के पिता जोगिंद्र पाल ने अपने बेटे की सफलता के लिए स्कूल के सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। उन्होंने कहा कि सौरभ बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होनहार है और शिक्षकों के मार्गदर्शन में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर चौहारघाटी का नाम रोशन किया है। वहीं सौरभ ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के सभी शिक्षकों को दिया है। सौरभ ठाकुर की सफलता पर पाठशाला के मुख्याध्यापक समीर सहित जय प्रकाश, भवन सिंह, धीरज शर्मा सुनीता ठाकुर, अनिता कुमारी, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला तरस्वान के सीएचटी दलीप चंद व एसएमसी सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
