Delhi

सौरभ भारद्वाज ने पुरानी गाड़ियों पर बैन हटाने के फैसले पर सरकार पर साधा निशाना

आआपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पत्रकारों को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मनजिंदर सिंह सिरसा के पुरानी गाड़ियों पर लगा बैन हटाने के फैसले को लेकर के शुक्रवार को दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के साथ आआपा के नेताओं के विरोध करने के बाद दिल्ली सरकार ने अपना फैसला वापस लिया।

सौरभ भारद्वाज ने आज प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने सरकार के कई तुगलकी फरमानो को बदलने के लिए प्रदर्शन किया। दिल्ली सरकार के मंत्री जब पुरानी गाड़ियों को तेल देने से मना करने की बात कर रहे थे तब किसी ने आवाज नही उठायी। इस दौरान दिल्ली की जनता और आआपा के नेताओं ने विरोध किया।

भारद्वाज ने कहा कि सरकार अपने इस तुगलकी फरमान को जारी करने के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देने लगी। उन्होंने बताया कि कोर्ट और एनजीटी का यह आदेश 2015 में आया था जब आआपा की दस साल तक सरकार थी और हमने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया।

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने पत्र में लिखा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा 23 अप्रैल को भेजे गए पत्र में कहा गया कि पुरानी गाड़ियों को तेल देना बंद किया जाये।

उन्होंने कहा कि एक मार्च को ही सिरसा ने कहा था कि पुरानी गाड़ियों को बंद करायेंगे। दिल्ली सरकार पहले से ही दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को बंद करके नई गाड़ियों को खरीदवाने की का काम करने की तैयारी कर रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top