Delhi

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर निशाना साधा

आम आदमी पार्टी (आआपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पत्रकार वार्ता में।

नई दिल्ली, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को दिल्ली सरकार की प्रदूषण के मुद्दे को लेकर आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के प्रदूषण में पंजाब-हरियाणा की पराली की हिस्सेदारी महज 8 प्रतिशत है, फिर भी दिल्ली सरकार इसे बहाना बनाकर जनता को गुमराह कर रही है।

सौरभ भारद्वाज ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पराली जलाने की घटनाओं में 95 प्रतिशत तक की भारी कमी की है। 2020 में पंजाब में पराली जलाने के 83,000 से ज्यादा मामले थे, जो 2022 में घटकर 49,000 रह गए और इस साल नवंबर तक सिर्फ 3,500 मामले ही दर्ज हुए हैं।

उन्होंने कहा कि यह साफ दिखाता है कि पंजाब सरकार किसानों के साथ मिलकर प्रदूषण कम करने का काम ईमानदारी से कर रही है।

भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की सरकार प्रदूषण कम करने की बजाय डाटा चोरी करने में लगी हुई है।

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार से सवाल किया कि आखिर स्थानीय कारणों वाहनों के धुएं, निर्माण कार्य, कूड़े जलाने और औद्योगिक प्रदूषण पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी