Haryana

हरियाणा विधानसभा में सत्यपाल मलिक, पहलगाम हमले और अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों को दी गई श्रद्धांजलि

-कांग्रेस ने पूर्व राज्यपाल की

राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्ठी न करने का

मुद्द उठाया

चंडीगढ़, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन

शुक्रवार को सदन में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, पुलवामा हमले में मारे गये पर्यटकों और गुजरात विमान हादसे

में‌ मारे गये यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। विधानसभा की कार्यवाही

शुरू होते ही सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शोक प्रस्ताव पढ़ा।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि

सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर, मेघालय, गोवा, उड़ीसा तथा बिहार

में राज्यपाल के पद पर आसीन रहे और उन्होंने उक्त राज्यों में रहते हुए इन पदों की

गरिमा में वृद्धि की। सत्यपाल मलिक की सेवाओं को यह देश हमेशा याद रखेगा।

विधानसभा में मुख्यमंत्री ने पूर्व

विधायक इंद्र सिंह नैन, हरि राम वाल्मीकि, स्वतंत्रता सेनानी मंगल सिंह को श्रद्धांजलि भेंट

की। विधानसभा में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों

को याद करते हुए इसे दुखद घटना करार दिया गया। सदन में आज अहमदाबाद विमान दुर्घटना

में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि भेंट की गई। मुख्यमंत्री के बाद विपक्षी दल

कांग्रेस की तरफ से सदन में भूपेंद्र हुड्डा और इनेलो की ओर से आदित्य देवीलाल ने

दिवंगतों को श्रद्धांजलि भेंट की गई।

सदन में सरकार ने नौ सेना के

अधिकारी विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित

की। इसके साथ ही सरकार ने दो अग्निवीरों को शहीद का दर्जा देते हुए सदन में कमल

कंबोज और नवीन जाखड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा स्पीकर हरविंद्र

कल्याण ने सदन में शोक प्रस्ताव पेश किया और सदन की सभी दीर्घाओं में मौजूद

अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, स्पीकर गैलरी में मौजूद दर्शकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को

श्रद्धांजलि भेंट की गई।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top