Sports

हॉन्ग कॉन्ग ओपन का खिताब जीतने से चूकी सात्विक-चिराग की जोड़ी, रजत पदक से करना पड़ा संतोष

Veer Savarkar Sports Complex

नई दिल्ली, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत की पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को रविवार को हॉन्ग कॉन्ग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। चीन की जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग ने करीब 62 मिनट तक चले फाइनल में 21-19, 14-21, 17-21 से जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।

भारतीय जोड़ी ने फाइनल में अच्छी शुरुआत की और 21-19 स्कोर के साथ पहला गेम जीता। दूसरे गेम में चीनी जोड़ी ने जोरदार वापसी की। लियांग वेई केंग और वांग चांग ने बढ़त बनाते हुए दूसरा गेम 21-14 से अपने नाम किया। निर्णायक गेम में लियांग और वांग की जोड़ी ने आक्रमक खेल जारी रखा और शुरुआत में ही बढ़त बना लगी। सात्विक और चिराग को तीसरे गेम में जूझना पड़ा। हालांकि, भारतीय जोड़ी ने अंतिम समय तक वापसी की कोशिश की, लेकिन मैच को बचा नहीं पाए। चीनी जोड़ी ने निर्णायक गेम 21-17 से जीत लिया। इस तरह चीन की जोड़ी ने 21-19, 14-21, 17-21 से जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया।

भारतीय जोड़ी ने पिछले महीने दूसरी बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top