Madhya Pradesh

सतनाः सराफा में जीएसटी का छापा, तीनों दुकानों को किया गया सील

सतनाः सराफा में जीएसटी का छापा

सतना, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सतना शहर में हनुमान चौक स्थित तीन सराफा प्रतिष्ठानों पर जीएसटी एंटी इवेज़न ब्यूरो ने शुक्रवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ छापेमारी की। टीम को आशंका है कि इन दुकानों द्वारा लंबे समय से मुनाफा कमाने के बावजूद जीएसटी का भुगतान नहीं किया जा रहा था, जिससे लाखों रुपये की टैक्स चोरी की संभावना सामने आई है। जिन व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जांच की गई, उनमें कान्हा ज्वेलर्स – संचालक अनुराग सोनी, न्यू कान्हा ज्वेलर्स – संचालक स्वाति सोनी आनंद आदित्य ज्वेलर्स – संचालक आनंद सोनी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, जीएसटी की 25 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार शाम 4:30 बजे सतना के सराफा स्थित तीनों दुकानों में एक साथ दबिश दी। एंटी इवेज़न ब्यूरो की यह कार्रवाई देर रात 11 बजे तक चली। जांच के दौरान टैक्स चोरी से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों की तलाश की गई और तीनों दुकानों को सील कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की सुबह से प्रतिष्ठानों सहित संबंधित मकानों की भी विस्तृत सर्चिंग की जाएगी। प्रारंभिक छानबीन में जीएसटी भुगतान में भारी अनियमितताओं के संकेत मिले हैं। कार्रवाई का नेतृत्व सहायक संचालक विवेक दुबे, अभिनव त्रिपाठी, राजीव गोपाल, दिलीप सिंह, समीर तथा अन्य अधिकारियों की टीम ने किया।

एकाएक शहर के तीन सराफा कारोबारियों के यहाँ एक 25 सदस्य की जीएसटी एंटी इवेज़न ब्यूरो की टीम द्वारा देर रात तक चली छापामार कार्रवाई से शहर के अन्य सराफा व्यवसायी के बीच हड़कंप मचा हुआ है। बहुत से व्यसाइयो छापे की जनकारी लगते ही अपनी दुकानों का शटर गिरा दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर