Madhya Pradesh

सतनाः राज्यपाल पटेल चित्रकूट पहुंचे, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने की अगवानी

राज्यपाल पटेल चित्रकूट पहुंचे, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने की अगवानी

सतना, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार शाम को सतना जिले के चित्रकूट पहुंचे। राज्यपाल के चित्रकूट आरोग्य धाम पहुंचने पर प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल रात्रि विश्राम चित्रकूट में करने के बाद प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्विद्यालय सतना में आयोजित 13 वे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेगे।

राज्यपाल के चित्रकूट आगमन अवसर पर विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल, दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन, चित्रकूट ग्रामोदय विश्विद्यालय के कुलगुरु प्रो.. भरत मिश्रा, कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, एसडीएम महिपाल सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी प्रेम लाल धुर्वे भी उपस्थित रहे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल पटेल 11 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय चित्रकूट में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद राज्यपाल अपरान्ह 1.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा चित्रकूट से प्रस्थान कर अपरान्ह 2.05 मैहर सर्किट हाउस पहुंचेंगे और यहां अपरान्ह 2.20 बजे कार से मां शारदा देवी मंदिर जाएगे। राज्यपाल मंदिर पहुंचकर अपरान्ह 2.30 बजे से 3 बजे तक पूजा-दर्शन करेंगे और इसके बाद अपरान्ह 3.10 बजे से सायं 4.20 बजे तक एकलव्य विद्यालय मैहर के कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत सांय 4.25 बजे मैहर हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा कटनी के लिये प्रस्थान करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top