
– राज्यमंत्री एवं सांसद ने किया मैहर से चित्रकूट का सफर
सतना, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मैहर और चित्रकूट धार्मिक स्थलों में एयर कनेक्टिविटी बढाने के उद्देश्य से प्रारंभ पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा के शुभारंभ अवसर पर सतना जिले के चित्रकूट आरोग्यधाम के हेलीपैड पर पहली उडान सोमवार को प्रातः 11.30 बजे पहुंची। यहां विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार, नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल, चित्रकूट के साधू-संत, गणमान्य नागरिकों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में प्रथम उडान का स्वागत किया गया।
चित्रकूट में सोमवार से प्रारंभ पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा के तहत पहली उडान में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, रितेश शाह सहित चार यात्री मैहर से चित्रकूट पहुंचे। चित्रकूट के संत महात्माओं, जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों को ज्वाय राइड के तहत भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट का भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, सहायक कलेक्टर अनिकेत शांडिल्य सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित थे। विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने हेलीकॉप्टर से चित्रकूट का भ्रमण करने के बाद बताया कि चित्रकूट अत्यंत मनोरम सुन्दर और रमणीक दिखाई देता है। चित्रकूट में पीएम श्री हेली सेवा शुरू होने से समय की बचत होगी और देश-विदेश के पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे। पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा की प्रथम वापसी की।
उड़ान में चित्रकूट से कर्बी के रोहित अग्रवाल, सुशील साहू और अभिषेक सोनी ने प्रथम यात्री के रूप में हवाई यात्रा का लुत्फ उठाया। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी एवं सांसद गणेश सिंह ने पुष्पाहार एवं गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया और यात्रा की शुभकामनायें दी।
(Udaipur Kiran) तोमर