
सतना, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल आज (शनिवार को) सतना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उप मुख्यमंत्री शुक्ल प्रातः 10 बजे चित्रकूट पहुंचकर अगस्त मुनि आश्रम चित्रकूट में पूज्य मोरारी बापू की राम यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद उप मुख्यमंत्री शुक्ल दोपहर 12 बजे आचार्य आश्रम, नयागांव चित्रकूट में भूमिपूजन एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात दोपहर 3 बजे चित्रकूट से कार द्वारा रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
