Madhya Pradesh

सतनाः साइकिल से दफ्तर पहुंचे कलेक्टर

सतनाः साइकिल से दफ्तर पहुंचे कलेक्टर

– एसडीएम और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी साइकिल से आए कार्यालय

सतना, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सतना जिले में मंगलवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब कलेक्टर समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी साइकिल से अपने दफ्तर पहुंचे। दरअसल, रीवा कमिश्नर बीएस जामोद की पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत मंगलवार को पेट्रोल डीजल चलित वाहन के स्थान पर साइकिल के उपयोग करने के अपील के फलस्वरूप जिले के अधिकारियो ने साइकिल का उपयोग किया।

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया एवं तहसीलदार रघुराजनगर सौरभ मिश्रा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी साइकिल से कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि संभागायुक्त का सप्ताह में एक दिन मंगलवार को साइकिल से कार्यालय आने-जाने की परिकल्पना पर्यावरण और स्वास्थ्य तथा फिटनेस के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि अच्छी सेहत के लिए सभी को साइकिल चलानी चाहिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top