Jammu & Kashmir

सतीश शर्मा ने किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना पर दुख व्यक्त किया, प्रभावित परिवारों को सहायता का दिया आश्वासन

श्रीनगर 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सतीश शर्मा ने किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा मार्ग पर स्थित चिशोती में हुई बादल फटने की दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।

अपने संदेश में, मंत्री ने कहा कि पवित्र मचैल माता यात्रा के दौरान हुए दुर्भाग्यपूर्ण बादल फटने में हुई बहुमूल्य जान-माल की हानि से मुझे गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

सतीश शर्मा ने जिला प्रशासन, बचाव दल और स्वयंसेवकों की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की जो राहत और निकासी अभियान चलाने के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है और प्रभावित लोगों को चिकित्सा सहायता और पुनर्वास उपायों सहित सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।

मंत्री ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग करने तथा यात्रा के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर जारी किए जा रहे सुरक्षा परामर्शों का पालन करने की अपील की।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top