HEADLINES

वाराणसी एयरपोर्ट पर विदेशी यात्री के पास से सेटेलाइट फोन बरामद, हड़कम्प

एयरपोर्ट

– यात्री से एयरपोर्ट और सीआईएसएफ के अफसरों ने की पूछताछ, पुलिस को सौंपा जाएगा

वाराणसी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार शाम चेकिंग के दौरान एक विदेशी यात्री के पास से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद हुआ। यात्री से एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने देर तक पूछताछ की।

पूछताछ में इटली के यात्री ने अपना नाम एलएसजेंद्रों बताया। बनारस में दो दिन घुमने के बाद बेंगलुरु जाने के लिए वह अपनी पत्नी एवं बेटे के साथ बाबतपुर एयरपोर्ट पर आया था। फिलहाल, जांच एजेंसियां विदेशी यात्री से पूछताछ करने में जुटी है।

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़ने से पहले रूटीन चेकिंग में विदेशी यात्री का बैग एयरपोर्ट के एक्स-रे मशीन के पास जैसे ही पहुंचा स्कैनर ने रेड सिग्नल दे दिया। इसके बाद बैग को खोल कर चेक किया तो उसमें डिवाइस सेटेलाइट फोन मिला। यात्री को बताया गया कि भारत में सेटेलाइट फोन का बिना अनुमति उपयोग प्रतिबंधित है। अफसर यात्री का पासपोर्ट, वीजा सहित अन्य दस्तावेजों का वेरिफिकेशन इटली के दूतावास से कराने के लिए प्रक्रिया में जुटे रहे।

एयरपोर्ट के अफसरों के अनुसार विदेशी यात्री ने प्रारंभिक पूछताछ में सेटेलाइट फोन अपने पास होने की बात स्वीकार की, लेकिन उसके इस्तेमाल के कारण को स्पष्ट नहीं किया। उसने बताया कि उसे पता नहीं था कि भारत में सेटेलाइट फोन प्रतिबंधित है।

बाबतपुर एयरपोर्ट पर इससे पहले भी विदेशी पर्यटकों के पास से सेटेलाइट फोन बरामद हो चुका है। पूछताछ के बाद विदेशी यात्री को आवश्यक कार्रवाई के लिए फूलपुर पुलिस को सौंपा जाएगा। अफसरों के अनुसार सेटेलाइट फोन मिलने के बाद विदेशी यात्री को रोक लिया गया, जबकि उसकी पत्नी और बेटा बेंगलुरु के लिए विमान से रवाना हो गए।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top