

सोनीपत, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत लोकसभा से सांसद पंडित ब्रह्मचारी भी मुख्य अतिथि कहा
कि आज़ादी हमें यूं ही नहीं मिली, बल्कि यह दशकों तक चले संघर्ष, त्याग, तपस्या और
बलिदान का परिणाम है। शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों
में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को गुलामी से मुक्त कराने के लिए अपना सब कुछ
दांव पर लगा दिया था। उन्होंने कहा कि इन वीरों की हिम्मत को जेल की दीवारें भी कमजोर
नहीं कर सकीं और उनके आंदोलनों से अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिल गई, जिसके बाद अंग्रेजों
को भारत छोड़ना पड़ा।
पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार ने नरेंद्र नगर स्थित सेंट ज्यूड
एकेडमी, जिला कांग्रेस भवन, मॉडल टाउन स्थित गीता ज्ञानेश्वर स्वामी डॉ. दिव्यानंद
महाराज आश्रम, अग्रसेन भवन सहित कई स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे। सर्वप्रथम
ध्वजारोहण कर उन्होंने लोगों और विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने कहा कि हर भारतीय के लिए हर्ष और गर्व का
दिन है। यह दिन हमें उन वीर सेनानियों की याद दिलाता है, जिनकी बदौलत हम आज खुली हवा
में सांस ले रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि हम अपने देश को आज़ाद कराने वाले
वीरों के दिखाए मार्ग पर चलें और देश-प्रदेश को तरक्की की राह पर आगे बढ़ाएं, ताकि
यह सदैव खुशहाल और समृद्ध बना रहे। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति,
सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, विद्यार्थी और शहरवासी मौजूद रहे। देशभक्ति के गीतों,
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और राष्ट्रध्वज की शान में गूंजते नारों ने वातावरण को उत्साह
और गर्व से भर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
