Uttrakhand

ऊफान पर सरयू नदी, सभी घाट हुए जलमग्न

Bageshwer-main
बागेश्वर में तेजी से बढ़ता सरयू नदी का जल स्तर।

बागेश्वर, 28 जून (Udaipur Kiran) । बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते आज सुबह सरयू नदी का रौद्र रूप देखने को मिला है। नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ने सभी घाट जलमग्न हो गये हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त बताई जा रही हैं। प्रशासन नेनदी घाटों पर आवाजाही बंद करने के साथ ही सतर्कता बरतने को कहा है।

जिले में लगातार भारी बारिश से जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हैं। वहीं नदी किनारे आवासीय भवनों में रह रहे लोगों को सतर्क किया गया है, नदी का जल स्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो आवासीय भवन खाली भी करवाए जा सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top