Jharkhand

मुंगेर के तारापुर में सरयू राय ने की कांवड़ियों की सेवा

कांवड़ियों की सेवा करते विधायक

पूर्वी सिंहभूम, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । विधायक सरयू राय ने रविवार को मुंगेर के तारापुर स्थित श्री श्री 108 बाबा तारकेश्वर नाथ उल्टा स्थान महादेव मंदिर में भगवान शंकर का दर्शन किया।

विधायक तारापुर में बोल बम सेवा ट्रस्ट, जमशेदपुर के बैनर तले कांवड़ियों की सेवा भी कर रहे हैं। राय ने रविवार को कांवड़ियों को अपने हाथ से भोजन परोसा और कुछ देर तक कांवड़ियों के साथ चले। तारापुर में उनकी सेवा भावना को देख कर कांवड़िये बेहद प्रसन्न नजर आए।

राय के साथ इंद्रजीत सिंह, राकेश सिंह, अनीश कुमार, पंकज सिंह, विमल किशोर सिंह, आशीष पॉल, निशांत, मंटू, बसंत, पद्मा सहित अन्य भी मौजूद थे। इन लोगों ने भी कांवड़ियों की सेवा की।

गौरतलब है कि राय रविवार को तारापुर पहुंचे। उन्होंने बोल बम सेवा ट्रस्ट, जमशेदपुर की ओर से लगाए गए शिविर में सेवा के साथ सड़क पर चलने वाले कांवड़ियों की भी सेवा की।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top