RAJASTHAN

सर्वपितृ अमावस्या रविवार को : चतुर्दशी का तर्पण सम्पन्न

jodhpur

जोधपुर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पितृपक्ष का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण दिन सर्वपितृ अमावस्या रविवार को मनाई जाएगी। इस दिन पूर्वजों को तर्पण और पिंडदान कर श्रद्धापूर्वक विदाई देने के लिए जोधपुर के प्रमुख जलाशयों पर पितरों की स्मृति में तर्पण के मेले लगेंगे। सर्वपितृ अमावस्या को मोक्षदायिनी अमावस्या कहा गया है। जो पितृपक्ष में किसी कारणवश अपने दिवंगत पूर्वजों का श्राद्ध व तर्पण नहीं कर पाए तो वे भी अमावस्या को श्राद्ध व तर्पण कर सकते है।

सर्वपितृ अमावस्या पर 21 सितंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा। लेकिन यह भारत में दिखाई नहीं देने के कारण सूतक नहीं लगेगा।

भूतनाथ मंदिर सेवा समिति द्वारा भूतनाथ मंदिर सरोवर में आयोजित पितृ तर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को चतुर्दशी का तर्पण श्रद्धा और विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पितृ तर्पण कर अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति के नरेन्द्र बोहरा ने बताया कि 21 सितंबर को पितरों को विदाई देने का विशेष तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

भूतनाथ सरोवर में रविवार को तीन पारियों में नि:शुल्क तर्पण कराया जाएगा। यह तर्पण क्रमश: सुबह 7.30 बजे, 8.30 और दोपहर 12 बजे आचार्य पं. अजय हर्ष के आचार्यत्व में सम्पन्न होगा। समिति द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालु बिना किसी बाधा के तर्पण कर सकें। समिति ने बताया कि सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर आचार्य पं. अजय हर्ष एवं अन्य सहयोगियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top