लखनऊ, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के 27 जनपदों में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत बीते माह चले नाइट ब्लड सर्वे (एनबीएस) के रिजल्ट के आधार पर 195 ब्लाक में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान चलाने का फैसला किया गया है। यह अभियान 10 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा। जिसमें इन ब्लाक में स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएंगे। यह जानकारी राज्य फाइलेरिया अधिकारी डॉ ए.के. चौधरी ने गुरुवार को दी।
उन्होंने 27 जनपदों के जिला मलेरिया अधिकारियों (डीएमओ) व ब्लाकस्तरीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनबीएस के परिणाम बताये और एमडीए अभियान के लिए जुट जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीते अगस्त में एमडीए अभियान 340 ब्लाक में चलाया गया था। इस बार घटकर 195 ब्लाक में ही चलाया जा रहा है जो फाइलेरिया उन्मूलन लक्ष्य की ओर बढ़ता कदम है। डॉ चौधरी ने कहा, चूंकि हम फाइलेरिया के उन्मूलन के आखिरी पायदान पर है। इसलिए इस अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को बेहद गंभीरता से काम करना होगा। हर जनपद में मानीटरिंग टीम को और सक्रिय होना होगा।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
