गोलाघाट (असम), 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के सरूपथार नगर की जामे मस्जिद समाज ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक निर्णय लेते हुए क्षेत्र में गोहत्या और गोमांस के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। इस फैसले के तहत समाज ने असम सरकार द्वारा पारित ‘गौ-संरक्षण अधिनियम, 2021’ को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।
सरूपथार की जामे मस्जिद में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में क्षेत्र के सभी मस्जिदों और मदरसों के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस सभा में सर्वसम्मति से तय किया गया कि जो व्यक्ति गोमांस के व्यापार में संलिप्त हैं या अपने होटल व प्रतिष्ठानों में इसका विक्रय कर रहे हैं, वे राज्य सरकार के कानून का पालन करें और तत्काल यह व्यापार बंद करें।
सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में यदि कोई व्यक्ति इन प्रस्तावों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर समाज ने नशाखोरी, कुरीतियों, बाल विवाह, महिला शिक्षा और गोहत्या जैसे विषयों पर भी कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए।
सभा में सरूपथार समाजिल मस्जिद समन्वय समिति के नाम से एक 101 सदस्यीय समिति के गठन की भी घोषणा की गई, जो इन सभी प्रस्तावों के क्रियान्वयन और सामाजिक सुधार कार्यों की निगरानी करेगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
