Jammu & Kashmir

सार्थल का ऐतिहासिक दो दिवसीय मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न

जम्मू, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

बनी के सार्थल में आयोजित ऐतिहासिक दो दिवसीय मेला बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बनी डॉ. रमेश्वर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मेले के पहले दिन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। भदेरवाड़ी कलाकार मोहम्मद मस्जिद ने अपनी कव्वालियों और सुरीली आवाज से ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध होकर थिरकने को मजबूर हो गए।

मेले का मुख्य आकर्षण दंगल रहा जिसमें कुल 54 पहलवानों ने भाग लिया। इसमें 30 से अधिक स्थानीय पहलवान भी शामिल थे। छोटे माली मुकाबले में मलकीत और तारीख मल्हार के बीच कड़ा संघर्ष हुआ, जिसमें मलकीत विजयी रहे और उन्हें ₹11,000 नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बड़ी माली मुकाबले में तारीख डोडा और राकेश बिलावर आमने-सामने हुए, जिसमें तारीख डोडा ने ₹21,000 का पुरस्कार जीतकर बाजी मारी।

आयोजक मुजाफर हुसैन ने बताया कि अगले वर्ष दंगल को और भव्य रूप दिया जाएगा। छोटी माली की इनामी राशि ₹21,000 और बड़ी माली की इनामी राशि ₹51,000 कर दी जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी विविधता लाई जाएगी, जिसमें हिमाचली, पंजाबी और जम्मू के डोगरा कार्यक्रम शामिल किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top