Jammu & Kashmir

नेशनल कॉन्फ्रेंस के कदम के बाद अपनी रणनीति तय करेंगे-सरताज मदनी

कुलगाम, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उपाध्यक्ष सरताज मदनी ने गुरुवार को कहा कि पार्टी जम्मू-कश्मीर में आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति तभी तय करेगी जब वह विधानसभा में विधेयकों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का फैसला देखेगी।

पत्रकारों से बात करते हुए मदनी ने कहा कि वे यह देखने के लिए इंतज़ार करेंगे कि नेशनल कॉन्फ्रेंस विधेयकों पर क्या करती है और उसके बाद ही कोई कदम उठाएंगे।

जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड के प्रस्ताव को रद्द किए जाने पर उन्होंने कहा कि पीडीपी को मौजूदा सरकार से कोई खास उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा, ष्हमें इस सरकार से ज़्यादा उम्मीद नहीं है क्योंकि यह उनकी सरकार है, उनकी विधानसभा है और उनका अध्यक्ष है।

बडगाम उपचुनावों पर बोलते हुए पीडीपी नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार के गठन को एक साल बीत चुका है और अब यह लोगों पर निर्भर है कि वे अपना फैसला कैसे लें।

जहाँ तक सरकार का सवाल है एक साल बीत चुका है। मदनी ने आगे कहा कि लोगों को तय करना चाहिए कि उनके लिए क्या अच्छा है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top