Haryana

नंदू गैंग को मदद करने के आरोप में सरपंच का पति गिरफ्तार

-इनेलो टिकट पर लड़ चुका चुनाव, छह अन्य धरे गए

झज्जर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव भापड़ोदा की सरपंच के पति प्रमोद को झज्जर जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की बहादुरगढ़ इकाई ने विदेश में रह रहे बदमाश कपिल सांगवान (नंदू) की गैंग से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से साढ़े दस लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। यह व्यक्ति बीते विधानसभा चुनाव में बेरी क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल का उम्मीदवार भी रहा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह धन नंदू के इशारे पर उसके बदमाशों ने गैंग के दूसरे सदस्यों तक पहुंचाने और जमीन जायदाद के धंधे में लगाने के लिए उपलब्ध करवाया था। आरोपित प्रमोद को काबू करके शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दरअसल, प्रमोद को बादली क्षेत्र में शराब के ठेकों को धमकी देकर कब्जाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। प्रवक्ता के अनुसार, एसटीएफ की जांच से पता लगा है कि दिल्ली से सटे बादली क्षेत्र में शराब की दुकानें नंदू के इशारे पर चल रही थी और इससे होने वाली आमदनी गैंग को हथियार उपलब्ध करवाने और गैंग चलाने के लिए इस्तेमाल की जाती थी। इस केस में प्रमोद और नंदू गैंग से जुड़े पांच अन्य लोगों का सम्मिलित होना पाया गया था। प्रमोद के अलावा पांच आरोपित पहले ही पकड़े जा चुके हैं। दिल्ली की मंडोली जेल के एक वार्डन को भी गिरफ्तार किया गया है। इनसे मिली जानकारी के आधार पर ही प्रमोद को पकड़ा गया। पहले पकड़े गए लोगों में दीपक गट्टू, जयवीर, अंकित, विकास और योगेंद्र के अलावा मंडोली जेल में वार्डन मुकेश तंवर शामिल हैं।वार्डन मुकेश तंवर को जेल में नंदू गैंग के बदमाशों को गैरकानूनी रूप से सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि बहादुरगढ़ से सटे दिल्ली के कस्बे नजफगढ़ निवासी कपिल सांगवान उर्फ नंदू के गैंग का नाम इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक नफे सिंह की राठी की हत्या के मामले में भी सामने आया था। गैंगस्टर नंदू फिलहाल विदेश में छुपकर रह रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top