RAJASTHAN

सरपंच के भाई ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड से 14 मिनट पहले लगाया वॉट्सऐप स्टेटस

वॉट्सऐप पर स्टेटस

बाड़मेर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां सियाई गांव के सरपंच के बड़े भाई हरीश परमार (25) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात यह रही कि युवक ने मौत से सिर्फ 14 मिनट पहले वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाकर अपने फैसले की घोषणा कर दी थी।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपुरोहित हॉस्टल के सामने रेलवे ट्रैक का है। मंगलवार सुबह करीब पौने चार बजे यह हादसा हुआ।

मौके पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना इतनी भीषण थी कि युवक का शव चार टुकड़ों में बंट गया। हाथ-पैर और सिर अलग हो गए। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बाड़मेर अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया गया। हरीश परमार ने रात करीब 3:31 बजे वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया था। उसमें लिखा था कि अपनी मर्जी से ये कदम उठा रहा हूं। मेरे जाने के बाद किसी को परेशान न किया जाए। करीब 14 मिनट बाद, 3:45 बजे उसने बाड़मेर-जोधपुर डेमो ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

कोतवाली एएसआई ज्ञान सिंह ने बताया कि मृतक हरीश परमार रामसर सियाई गांव का निवासी था। वह बाड़मेर शहर के रामनगर इलाके में रहकर एमए की पढ़ाई और कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। सोमवार देर रात वह कमरे से निकला और रेलवे स्टेशन से करीब पांच सौ मीटर दूर जाकर यह कदम उठा लिया।

हरीश का छोटा भाई जितेंद्र परमार (24) सियाई ग्राम पंचायत का सरपंच है। वह क्षेत्र का सबसे युवा सरपंच माना जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन के आगे कूदने से शव के टुकड़े चारों तरफ बिखर गए। पटरियों पर अंग बिखरे देखकर लोग सहम गए। पुलिस ने मौके का मुआयना कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, प्राथमिक तौर पर यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन सुसाइड के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया स्टेटस और मोबाइल फोन के अन्य डेटा के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top