Haryana

नारनौल: सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन का हत्यारोपी सरपंच निलंबित

नारनौल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।नारनौल में सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन की हत्या मामले में आरोपी सरपंच को निलंबित कर दिया गया है। वहीं नये सरपंच का चुनाव करने के लिए 24 अक्टूबर को पंचों की बैठक बुलाई गई है। जिसमें निलंबित सरपंच की जगह बहुमत वाले पंच को सरपंच का कार्यभार सौंपा जाएगा।

ग्राम सचिव अमित शर्मा ने मंगलवार को बताया कि उनके पास सरपंच के निलंबन का पत्र बीडीपीओ द्वारा भेजा गया है, जो उन्हें प्राप्त हो गया है। जिसके बाद गांव में नया सरपंच चुनने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसका पत्र भी उन्होंने जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को पंचों की बैठक बुलाई गई है। जिसमें बहुमत वाले पंच को कार्यवाहक सरपंच बनाया जाएगा।

ज्ञात हो कि गांव मुलोदी के सरपंच प्रवीण कुमार पर उसके ही गांव के रिटायर्ड कैप्टन राम सिंह की हत्या का आरोप है। उसने बीते 12 मई को राम सिंह के घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला करके हत्या कर दी थी। इस पूरी घटना की वीडियो मृतक की पुत्रवधू ने बना ली थी। जिसको उन्होंने पुलिस को सौंप दिया था। घटना के बाद आरोपी बोलेरो गाड़ी में बैठकर भाग गए थे। भागते समय सरपंच का आधार कार्ड और एक फोन नंबर लिखी पर्ची भी वहां पर गिर गई थी। पुलिस ने आरोपी सरपंच को पांच अक्टूबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। जिसके बाद से आरोपी सरपंच जेल में बंद है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top